Bhajan Name- O Mere Sawariya Sawariya Sawariya bhajan Lyrics ( ओ मेरे सांवरीया सांवरीया सांवरीया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -योगेश चतुर्वेदी & नवरत्न पारीक
Music Label-
ओ मेरे सांवरीया,
सांवरीया सांवरीया,
तु लिले चढकर आ,
तेरी मोरछडी लहरा,
तेरी मोरछडी से,
विपदा सारी टल जायेगी,
तेरे भक्तों पे,
तेरे नाम की मस्तियाँ छाएगी,
ओ मेरें सांवरीया,
सांवरीया सांवरीया,
तु लिले चढकर आ,
तेरी मोरछडी लहरा।।
तर्ज – ओ मेरी महबूबा।
तेरे द्वारे पे सारी,
दुनिया आयेगी,
तेरी चोगट पे बाबा,
शिश झुकायेगी,
बाबा तेरी मोरछडी,
बडी जादूगारी हैं,
जिस पे लहराई उसकी,
किस्मत सवारी हैं,
खाटू वाले लिले वाले,
तेरी मोरछडी से,
विपदा सारी टल जायेगी,
तेरे भक्तों पे,
तेरे नाम की मस्तियाँ छाएगी,
ओ मेरें सांवरीया,
सांवरीया सांवरीया,
तु लिले चढकर आ,
तेरी मोरछडी लहरा।।
हारे का सहारा बाबा,
साथ निभाता हैं,
तेरे भरोसे पे चलता गुजारा हैं,
खाटू नगरी का बाबा,
तु लखदातार हैं,
सारे भक्तो का बाबा,
करता उद्धार हैं,
खाटू वाले लिले वाले,
तेरी मोरछडी से,
विपदा सारी टल जायेगी,
तेरे भक्तों पे,
तेरे नाम की मस्तियाँ छाएगी,
ओ मेरें सांवरीया,
सांवरीया सांवरीया,
तु लिले चढकर आ,
तेरी मोरछडी लहरा।।
मेहर ‘कान्हा’ पे,
तेरी हो जायेगी,
तेरी किरपा से,
झोली भर जायेगी,
भेंट तुझे क्या दूँ मैं,
पास नही कुछ मेरे,
बस तुझे देख बाबा,
ये कहते आंसू मेरे,
खाटू वाले लिले वाले,
तेरी मोरछडी से,
विपदा सारी टल जायेगी,
तेरे भक्तों पे,
तेरे नाम की मस्तियाँ छाएगी,
ओ मेरें सांवरीया,
सांवरीया सांवरीया,
तु लिले चढकर आ,
तेरी मोरछडी लहरा।।
ओ मेरे सांवरीया,
सांवरीया सांवरीया,
तु लिले चढकर आ,
तेरी मोरछडी लहरा,
तेरी मोरछडी से,
विपदा सारी टल जायेगी,
तेरे भक्तों पे,
तेरे नाम की मस्तियाँ छाएगी,
ओ मेरें सांवरीया,
सांवरीया सांवरीया,
तु लिले चढकर आ,
तेरी मोरछडी लहरा।।
https://youtu.be/l3CTyKLvG4w