Bhajan Name- Rah Na Pauga Shyam Mai bhajan Lyrics ( रह ना पाऊंगा श्याम मैं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Sachin Khandelwal
Music Lable-
रह ना पाऊंगा श्याम मैं
रह ना पाऊंगा,
मेरे मन की बातें बाबा,
किसे बताऊंगा,
रह ना पाऊँगा श्याम मैं,
रह ना पाऊंगा।।
तर्ज – मैं ना भूलूंगा।
वो खाटू की गलियां,
मुझे तड़पाती हैं,
वो लीले वाले की,
याद दिलाती है,
छलक रहे हैं प्रेम के आंसू,
आँखों से मेरे,
तू ही बता कैसे समझाऊं,
अब मन को मेरे,
रह ना पाऊँगा श्याम मैं,
रह ना पाऊंगा।।
बताओ सांवरिया,
कहाँ मैं जाऊँगा,
ये संकट की घड़ियाँ,
मैं भूल ना पाऊंगा,
दिन कटता ना कटती रातें,
यादों मैं तेरे,
बाँध ली मैंने प्रीत की डोरी,
चरणों से तेरे,
रह ना पाऊँगा श्याम मैं,
रह ना पाऊंगा।।
छोड़ कर दुनिया को,
तेरे दर आया हूँ,
संभालोगे मुझको,
ये आशा लाया हूँ,
सिर पर हाथ फिराओगे तुम,
आकर के मेरे,
‘सूरज राजस्थानी’ बैठा,
चरणों में तेरे,
रह ना पाऊँगा श्याम मैं,
रह ना पाऊंगा।।
रह ना पाऊंगा श्याम मैं,
रह ना पाऊंगा,
मेरे मन की बातें बाबा,
किसे बताऊंगा,
रह ना पाऊँगा श्याम मैं,
रह ना पाऊंगा।।
https://youtu.be/8hrQZ_RoZwo
इसे भी पढे और सुने-