Bhajan Name- Sant Bhagat Hitkari Mere Ram ji Padhare Bhajan Lyrics ( संत भगत हितकारी मेरे राम जी पधारे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – श्री चित्र विचित्र जी महाराज
Music Lable-
संत भगत हितकारी
मेरे राम जी पधारे
राम जी पधारे,
सियाराम जी पधारे,
राम जी पधारे,
सियाराम जी पधारे,
अवध में अवध बिहारी,
मेरे राम जी पधारे,
सन्त भगत हितकारी,
मेरे राम जी पधारे।।
प्राण प्रतिष्ठा का,
ये है अवसर,
राम विराजे,
सिंघासन पर,
बालरूप छवि प्यारी,
मेरे राम जी पधारे,
अवध में अवध बिहारी,
मेरे राम जी पधारे।।
भक्तो की,
भक्ति की जय हो,
भक्ति की,
शक्ति की जय हो,
जीत ली बाजी हारी,
मेरे राम जी पधारे,
अवध में अवध बिहारी,
मेरे राम जी पधारे।।
नव मन्दिर की,
कोटि बधाई,
शांत ह्रदय में,
खुशियां समाई,
‘चित्र विचित्र’ बलिहारी,
मेरे राम जी पधारे,
अवध में अवध बिहारी,
मेरे राम जी पधारे।।
संत भगत हितकारी,
मेरे राम जी पधारे,
राम जी पधारे,
सियाराम जी पधारे,
राम जी पधारे,
सियाराम जी पधारे,
अवध में अवध बिहारी,
मेरे राम जी पधारे,
सन्त भगत हितकारी,
मेरे राम जी पधारे।।