सांवरे दर्द सहा न जाए रे भजन लीरिक्स

sanware dard saha naa jaaye re aaja aaja tu karde meharbaniya

सांवरे दर्द सहा न जाए रे,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियाँ,
लीले घोड़े की तू करके सवारिआ,

हारा ऐसा हारा मैं तो,
हार से भी हारा हु,
कोई न सहारा मेरा
मैं तो बेसहारा हूँ,
हारे का सहारा
हारे का सहारा
तुझे कहती है दुनिया,
गले से लगा ले मुझे
बड़ा दुखियारा हूँ,
क्यों बीते रो रो ये मेरी ज़िंदगानियाँ,
सांवरे दर्द सहा न जाए रे,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियाँ,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियाँ,

आजा रे कन्हैया मेरा
दिल रो रहा है,
कभी न हो जो बाबा
अब हो रहा है,
तड़पुं मैं ऐसे तड़पुं
जैसे होठो पे जाम रे,
फीके फीके लगते सारे
जलवे जहान के,
मुझे पतजड़ सी लागे फूलवरिया,
सांवरे दर्द सहा न जाए रे,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियाँ,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियाँ,

कर्मो से अपने मैंने
चोट ऐसी खाई है,
जाने किस मोड़ पे ये
ज़िंदगी ले आई है,
सूजे न किनारा
सूजे न किनारा
मेरी नाव मझधार है,
तेरी दरकार मुझे
तेरी दरकार है,
किसे अपनी सुनाऊ मैं कहानिया
सांवरे दर्द सहा न जाए रे,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियाँ,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियाँ,

बेटा है ये तेरा ‘संजू’
ना कोई यतीम है,
तेरी रेहमतो पे बाबा
मुझको यकीन है,
कौन क्या बिगड़े बाबा
तू जो मेरे साथ है,
जन्मो जन्म से मेरे
सिर पे तेरा हाथ है,
करदे प्यार से गालो पे दुलरिया,
सांवरे दर्द सहा न जाए रे,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियाँ,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियाँ,

Bhajan Singer – संजय मित्तल जी

 

 

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

1 thought on “सांवरे दर्द सहा न जाए रे भजन लीरिक्स”

Leave a Reply

Exit mobile version