Bhajan Name- Khatu Wale Tu Mera Main Bhi Hu Bus Tera bhajan Lyrics ( ओ खाटूवाले तू मेरा मैं भी बस हूँ तेरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Nitesh Sharma Golu
Bhajan Singer – Pramod Tripathi
Music Label- Pramod Tripathi
श्याम के रंग में रंगा हूँ मैं,
मुझे दुनिया से क्या काम है,
सीना चीर के देख लो चाहे,
अंदर बैठा श्याम है ।।
ओ खाटूवाले तू मेरा,
मैं भी बस हूँ तेरा,
ओ खाटूवाले तू मेरा,
मैं भी बस हूँ तेरा ।।
जिसे श्याम सहारा है,
वो कभी न हारा है,
जिसे श्याम सहारा है,
वो कभी न हारा है II
आज नहीं तो कल हो जानी,
मेरी नैया पार है,
लहरों की औकात ही क्या,
जब बाबा खेवनहार है II
ओ खाटूवाले तू मेरा,
मैं भी बस हूँ तेरा,
ओ खाटूवाले तू मेरा,
मैं भी बस हूँ तेरा ।।
जिसे श्याम सहारा है,
वो कभी न हारा है,
जिसे श्याम सहारा है,
वो कभी न हारा है II