Bhajan Name- Itni Bhi Pariksha Na Le Sanwre bhajan Lyrics ( इतनी भी परीक्षा ना ले सांवरे सह ना सकेंगे हम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Bahadur Saini
Bhajan Singer – Bahadur Saini
Music Label- Bahadur Saini
हर बार तेरे दर आता हूं ,
हर राज तुम्हें ही बताता हूं ,
कोई और सुन क्यों तेरे सिवा ,
जब दास तेरा कहलाता हूं ,
इस दिल का हाल तेरे सिवा किसी से,
कह ना सकेंगे हम,
इतनी भी परीक्षा ना ले सांवरे,
सह ना सकेंगे हम II
जब जब विपदा आई मुझ पर,
बाबा तूने संभाला है
बीच भंवर नैना मेरी,
बाबा तू ही रखवाला है ,
तेरे होते नैया डूब रही ,
यूं बह न सकेंगे हम
इतनी भी परीक्षा ना ले सांवरे,
सह ना सकेंगे हम II
दुख की चिंता नहीं सांवरे,
सुख से भी हमें प्यार नहीं,
रखे तू जिस हाल में बाबा,
इससे भी इनकार नहीं,
बस खाटू बुलाते रहना,
मिले बिन रह ना सकेंगे,
इतनी भी परीक्षा ना ले सांवरे,
सह ना सकेंगे हम II
प्यासे के प्राण निकल जाए,
फिर आकर पानी पिलाया तो क्या,
रो रो के रो रो आंसू सूख गए,
बहलाकर फिर हंसाया तो क्या,
दीवारें रेत की तरह “बहादुर”
बह ना सकेंगे हम,
इतनी भी परीक्षा ना ले सांवरे,
सह ना सकेंगे हम II