Bhajan Name- Teri Khatu Nagri Sapno Mai Dikhti Hai bhajan Lyrics ( तेरी खाटू नगरी सपनों में दिखती है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Chandan Bairoliya
Bhajan Singer – Varsha Garg
Music Label- Varsha Garg
तेरी खाटू नगरी सपनों में दिखती है,
ऐसी किस्मत बाबा किस्मत से मिलती है,
तेरी खाटू नगरी सपनों में दिखती है,
ऐसी किस्मत बाबा किस्मत से मिलती है II
रैप- किस्मत की ये बात प्रभु,
ये बात नहीं कोई छोटी,
मेरी तमन्ना कम से कम,
सपनों में है पूरी होती II
सपनों में रिंगस दिखता,
श्याम बिहारी,
लहराती श्याम ध्वजा ने,
नींद उड़ा दी,
तोरण द्वार दिखा जब,
धड़कन ये बढ़ती है,
ऐसी किस्मत बाबा किस्मत से मिलती है II
तेरी खाटू नगरी सपनों में दिखती है,
ऐसी किस्मत बाबा किस्मत से मिलती है II
मंदिर की सीढ़ियों पर,
शीश झुका कर,
रोया बहुत मैं,
तेरे नजदीक आकर,
मुझसे नालायक पे,
भी कृपा बरसती है,
मुझसे नालायक पे,
भी कृपा बरसती है,
ऐसी किस्मत बाबा किस्मत से मिलती है II
तेरी खाटू नगरी सपनों में दिखती है,
ऐसी किस्मत बाबा किस्मत से मिलती है II
रैप-ओ श्याम श्याम मेरे,
ओ श्याम श्याम मेरे,
तू ही मेरे यार,
मेरा प्यार परिवार मेरे II
नाथ दया कर ऐसी,
साथ ना छूटे,
भूल ना हो ऐसी बाबा,
तू मुझसे रूठे,
चंदन ये सांसे भी,
तेरी माला जपती है,
ऐसी किस्मत बाबा किस्मत से मिलती है II
तेरी खाटू नगरी सपनों में दिखती है,
ऐसी किस्मत बाबा किस्मत से मिलती है II
रैप- बन गई तेरी जोगनिया,
बस तू ही तो मेरा यार बना,
जग ने मुझे जब ठुकराया,
तब तू ये मेरा आधार बना,
ये सारा जमाना बेगाना,
अपना मैंने तुझको माना,
वर्षा तेरे नाम की चुनरिया,
हर रोज ओढ़ती सजती है,
ऐसी किस्मत बाबा किस्मत से मिलती है II
तेरी खाटू नगरी सपनों में दिखती है,
ऐसी किस्मत बाबा किस्मत से मिलती है II