Bhajan Name- Shyam hamara Sabse Pyara bhajan Lyrics ( देखो नीले वाला आ गया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Dheeraj Saxena
Bhajan Singer – Ritu Panchal
Music Label- Lakhdatar Music&films
जय श्री श्याम बोलो
जय श्री श्याम जय
श्री श्याम बोलो
जय श्री श्याम
जय श्री श्याम
जय श्री श्याम
जय श्री श्याम
जय श्री श्याम ll
श्याम हमारा सबसे प्यारा
श्याम हमारा सबसे प्यारा
इस कदर हमें भा गया
हारे का सहारा आ गया
हारे का सहारा आ गया ll
इसकी नजर की लीला न्यारी
देख के डर जाते नर नारी
मिट जाती हर चिंता सारी
प्रेम की धारा प्रेम की धारा
देख के सारा भूमंडल हर्षा गया
देखो नीले वाला आ गया
देखो नीले वाला आ गया ll
लगता है तेरा दारा
ये आज स्वर्ग के जैसा
श्याम लगता है ऐसा
फूलों में सज कर बैठा
तारों में चंदा जैसा
कितनी पावन रात सुहानी
मुस्काए वो शीश के दानी
सबके मन भाए
मौसम हो गया रंग रंगीला
उस पर सुंदर अंबर नीला
पड़ी निराली इसकी लीला
आज पुकारा आज पुकारा ll
ये जग सारा वो
प्रेम रंग बरसा गया
देखो मुरली वाला आ गया
देखो मुरली वाला आ गया ll
हम पर है बड़ी कृपा
हमें उसने दर्श कराया
नैनों का देखे जादू
नाचे होकर बेकाबू
ऐसा गुलशन महकाया
उसके ये नैना कजारे
हरते है सबके दुख सारे
जाने जग सारा ll
जिन जिनको है दिए सहारे
कभी नहीं वो हिम्मत हारे
जय जय जय श्री श्याम पुकारे ll
जिसने सहारा जिसने
सारा कष्ट हमारा
हरके गले लगा गया
देखो खाटू वाला आ गया
देखो खाटू वाला आ गया ll
नहीं चिंता अब कोई
अपना है सांवरा साथी
कितनी शुभ घड़ी है आई
शोभा सबके मन भाई
है दीपक हम वो बाती
गिरते से हमें जिसने संभाला
ऐसा है वो खाटू वाला
है हमको प्यारा
देकर धीरज करे दीवाना
लख दातार को जिसने माना
मिला दया का उसे खजाना ll
जिसने तारा जिसने तारा
देके सहारा सबके दिलों पे छा गया
सेठों का सेठ है आ गया
सेठों का सेठ है आ गया ll
इसकी नजर की लीला न्यारी
देख के डर जाते नर नारी
मिट जाती हर चिंता सारी
प्रेम की प्रेम की धारा
देख के सारा भूमंडल हर्षा गया
देखो नीले वाला आ गया
देखो नीले वाला आ गया
देखो नीले वाला आ गया ll