Bhajan Name- Tere Bin Nahi Koi Yaha Mera Hai bhajan Lyrics ( हो देवों के देव सुन मेरे महादेव तेरे बिन नहीं कोई यहां मेरा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ankit kashyap
Bhajan Singer – Subham mahi
Music Label- team modinagar
शंकर प्रिय मम द्रोही
शिव द्रोही ममदास
ते नर कर ही कलप भरी
घोर नरक मुबास
हर हर महादेव ll
हो कैलाश के राजा मिलने आजा
आ गया मैं तेरे द्वार पे
हरिद्वार में भी ढूंढ लिया
ना मिला तू मुझे केदार में
हो डमरू की वो गूंज सुना
जिस गूंज से होता सवेरा है
हो देवों के देव सुन मेरे महादेव
तेरे बिन नहीं कोई यहां मेरा है
हो देवों के देव सुन मेरे महादेव
तेरे बिन नहीं कोई यहां मेरा है
हो राम भी तू है रावण भी
तू सृष्टि का अभिमान भी है
कालकूट तूने विष है पिया
बाबा अज्ञानी का ज्ञान भी
है राम भी तू है रावण भी
तू सृष्टि का अभिमान भी है
कालकूट तूने विष है पिया
बाबा अज्ञानी का ज्ञान भी है ll
अनेक नाम बाबा तेरे
कण कण में तेरा बसेरा है
हो देवों के देव सुन मेरे महादेव
तेरे बिन नहीं कोई यहां मेरा है
हो देवों के देव सुन मेरे महादेव
तेरे बिन नहीं कोई यहां मेरा है ll
ओ रात भर बाबा तेरे सपने देखे
और सुबह भी होवे तेरे नाम से
लोका के लिए तू होगा भगवान
मेरे लिए तू मेरी जान से
रात भर बाबा तेरे सपने देखे
और सुबह भी होवे तेरे नाम से
लोका के लिए तू होगा भगवान
मेरे लिए तू मेरी जान से ll
हो छोड़ दी जो भक्ति तेरी फिर
मेरी जिंदगी में अंधेरा है
हो देवों के देव सुन मेरे महादेव
तेरे बिन नहीं कोई यहां मेरा है
हो देवों के देव सुन मेरे महादेव
तेरे तेरे बिन नहीं कोई यहां मेरा है ll
दौलत ना चाहिए मुझे दौलत ना चाहिए
बाबा मैं तो दिल से अमीर हूं
दे दे अपने चरणों में जगह मैं
तो तेरे प्यार का फकीर हूं
दौलत ना चाहिए मुझे शहरत ना चाहिए
बाबा मैं तो दिल ते अमीर हूं
दे दे अपने चरणों में जगह मैं
तो तेरे प्यार का फकीर हूं ll
ओ बाबा तेरी कृपा से
फेमस यो चेतन चौहान हो रहा है
हो देवों के देव सुन मेरे महादेव
तेरे बिन नहीं कोई यहां मेरा है
हो देवों के देव सुन मेरे महादेव
तेरे बिन नहीं कोई यहां मेरा है
तेरे बिन नहीं कोई यहां मेरा है ll