Bhajan Name- Baba Bhole Baba Jara Humpe Najar Rakhna bhajan Lyrics ( बाबा भोले बाबा जरा हम पे नजर रखना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Manoj Muntashir
Bhajan Singer – Akhil Sachdeva
Music Label- T-Series
हे गंगाधर गौरी शंकर,
हे गंगाधर गौरी शंकर,
तेरे ऋणी हैं हम,
हे ओमकारा हम भक्तों पर,
प्रेम ना करना कम,
भूले से कभी ना भूलना तू,
सुध आंठों पहन रखना,
बाबा भोले बाबा,
जरा हम पे नजर रखना,
संतान के सुख दुख की,
थोड़ी सी खबर रखना,
बाबा भोले बाबा,
जरा हम पे नजर रखना II
किस्मत की तरह शंभू,
माथे पे लिखा है तू,
बस याद रहे इतना बाबा,
हम सब का पिता है तू,
दुख दर्द डराए तो,
सीने से लगा लेना,
झुकने के दिन आए तो,
चरणों में झुका लेना,
आता ही नहीं हम को बाबा…..
आता ही नहीं हमको बाबा,
कहीं और ये सर रखना,
बाबा भोले बाबा भोले ,
जरा हम पे नजर रखना,
संतान के सुखदख की,
थोड़ी सी खबर रखना,
बाबा भोले बाबा,
जरा हम पे नजर रखना II