Bhajan Name- Shanker Bhole Dani Meri Kasht Mitao Na bhajan Lyrics ( शंकर भोले दानी मेरे कष्ट मिटाओ ना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Gajendra Pratap Singh
Bhajan Singer – Gajendra Pratap Singh
Music Label- Spiritual by Gajendra
शंकर भोले दानी,
मेरे कष्ट मिटाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना,
शंकर भोले दानी,
मेरे कष्ट मिटाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना ll
शंकर डमरू वाले,
मेरे शंकर भोलेभाले,
शंकर डमरू वाले,
मेरे कष्ट मिटाओ ना,
शंकर भोले दानी,
मेरे कष्ट मिटाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना ll
तूफानो ने घेर लिया,
मुझे राह नजर ना आवे,
तुम बिन कौन मेरा जो,
मेरी बाह पकड़ ले जावे,
भटक रहा राहों में बाबा,
हाय ….
भटक रहा राहों में बाबा,
पार लगाओ ना,
शंकर भोले दानी,
मेरे कष्ट मिटाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना ll
अनजानी नगरी में सब,
अनजाने लगते हैं,
हम तो तेरी याद में,
रोरो रातें जगते हैं,
बहता इन आंखों से बाबा,
हाय…
बहता इन आंखों से बाबा,
नीर थमाओ ना,
शंकर भोले दानी,
मेरे कष्ट मिटाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना ll
शंकर भोले दानी,
मेरे कष्ट मिटाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना,
शंकर भोले दानी,
मेरे कष्ट मिटाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना ll