Bhajan Name- Mahakal Mahakal Hai Pyare bhajan Lyrics ( महाकाल महाकाल है प्यारे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Jaani
Bhajan Singer – B Praak
Music Label- Kripa Record
भगवान सब कमाल है प्यारे,
तेरी मेरी ढाल है प्यारे,
ये बात पर याद रखियो,
महाकाल महाकाल है प्यारे
तेरी मेरी ढाल है प्यारे ।।
शंकरा करुणाकरा,
शंकरा करुणाकरा,
जगदीश्वरा परमेश्वरा ।।
शिव ही अग्नि शिव ही पानी
सखिये री
बिना शिव के ये न धरती
बचती है,
जब नहीं था कोई तब शिव ही थे
शिव ही मृत्यु शिव ही आदिशक्ति है
धरती की लेह ताल है प्यारे,
पैरों में कंकाल है प्यारे,
ये बात पर याद रखियो,
महाकाल महाकाल है प्यारे
तेरी मेरी ढाल है प्यारे,
शंकरा करुणाकरा,
शंकरा करुणाकरा,
जगदीश्वरा परमेश्वरा,
जगदीश्वरा परमेश्वरा ।।
शिव की पूजा करियों रे,
मृत्यु से न डरियो रे,
शिव का जो वरदान मिले,
ब्रह्म विष्णु श्याम मिले,
कितना संसार बनाया है,
ये धरती शिव की माया है,
जिसने शिव को पाया है,
पवन पुत्र हनुमान मिले,
अम्बर और पाताल है प्यारे,
भस्म लगाई खाल है प्यारे,
ये बात पर याद रखियो,
महाकाल महाकाल है प्यारे,
तेरी मेरी ढाल है प्यारे,
शंकरा करुणाकरा,
शंकरा करुणाकरा,
जगदीश्वरा परमेश्वरा ।।