Bhajan Name- Shyam Jau Kaha Tera Dar Chodkar bhajan Lyrics ( श्याम जाऊं कहां तेरा दर छोड़कर भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Anuj
Bhajan Singer – Mukesh Bagda
Music Label- Mukesh Bagdai
श्याम जाऊं कहां तेरा दर छोड़कर,
तेरे दर के सिवा कुछ भी रास आए ना,
सुख मिले या मिले दुख भले ही यहां,
छोड़कर ये चरण तेरा दास जाए ना
श्याम जाऊं कहां II
रंग जमाने का सबसे निराला है,
साथ कोई यहां ना देने वाला है,
हार कर आ गया श्याम तेरी डगर,
एक तू ही यहां है बस मेरा हमसफर,
हो जो मुश्किल घड़ी कोई पास आए ना,
श्याम जाऊं कहां तेरा दर छोड़कर,
तेरे दर के सिवा कुछ भी रास आए ना,
कुछ भी रास आए ना II
सौंप दी तुझको जीवन की डोर है,
तेरे बिन न हमारा कोई और है,
नाम ले के तेरा कट रहा है सफर,
तेरे बिन जिंदगी का अब नहीं है गुजर,
तेरे बिन दिल की धड़कन में सांस आए ना,
श्याम जाऊं कहां तेरा दर छोड़कर,
तेरे दर के सिवा कुछ भी रास आए ना,
श्याम जाऊं कहां II
फेरी तुमने नजर जो मुझसे रूठ कर,
हार जाऊंगा मैं तो प्रभु टूट कर,
थाम लो ना मुझे मैं पुकारू तुझे,
हाथ थामोगे तुम जो अनुज का प्रभु,
दुख जीवन में फिर उसके पास आय ना,
श्याम जाऊं कहां तेरा दर छोड़कर,
तेरे दर के सिवा कुछ भी रास आए ना,
श्याम जाऊं कहां II