Bhajan Name- Teri Meharbani Hai bhajan Lyrics ( तेरी मेहरबानी है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kaashu
Bhajan Singer – Rahul Sanwara
Music Label- Rahul Sanwara
हार कर तेरे दर पे आया,
तूने अपनाया,
तेरी मेहरबानी है,
पल में बदल दी बाबा,
मेरी जिंदगी की कहानी है ll
कैसे भूल पाऊंगा मैं बाबा,
किया जो तुमने मेरे लिए,
रंग जिंदगी में खुशियों के,
मेरे बाबा भर दिए,
कैसे चुकाऊंगा मैं बाबा,
ये एहसान तेरा,
तेरी मेहरबानी है,
पल में बदल दी बाबा,
मेरी जिंदगी की कहानी है ll
जब कभी भी मुश्किलें है आई,
सहारा तुमने दिया प्रभु,
हारने ना मुझको यूं दिया है,
रखा है थामे मुझे प्रभु,
तेरी कृपा से बाबा,
हर शाम जिंदगी की सुहानी है,
पल में बदल दी बाबा,
मेरी जिंदगी की कहानी है ll
बस ये प्रार्थना है तुमसे मेरी,
छोड़ना ना मुझे कभी,
दर पे यूं बुलाते मुझको रहना,
सासे जब तक है मेरी,
काशु की प्रीत तुमसे है,
ये प्रीत तुमको बाबा निभानी है,
पल में बदल दी बाबा,
मेरी जिंदगी की कहानी है ll