Bhajan Name- Mere Ant Samay Mein Juba Pe Tera Naam aa Jaye bhajan Lyrics ( मेरे अंत समय में जुबा पे तेरा नाम आ जाए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Gaje Singh Ji
Bhajan Singer – Pramod Tripathi
Music Label- Pramod Tripathi
जैसी भी की तेरी भक्ति,
वो काम आ जाए,
मेरे अंत समय में जुबा पे,
तेरा नाम आ जाए II
मैं मूर्ख और अज्ञानी,
करता आया मनमानी,
मेरे सारे दोष भुला दो,
तुम कान्हा दयाल हो दानी,
एक और ये मुझपे तेरा,
एहसान आ जाए,
मेरे अंत समय में जुबा पे,
तेरा नाम आ जाए II
ये धन दौलत और माया,
ये पंच तत्व की काया,
सब छोड़ पड़ेगा जाना,
किसने कब साथ निभाया,
जब दम निकले…
जब दम निकले मुझे लेने,
मेरा श्याम आ जाए,
मेरे अंत समय में जुबा पे,
तेरा नाम आ जाए II
अब दया दीन पे कर दे,
तुझको ना भूलूं मर के,
गजे सिंह के मन में,
तू प्यार की ज्योति भर दे,
हम भक्तों के मन में,
तू प्यार की ज्योति भर दे,
प्यासी अंखियों को तेरा,
दीदार हो जाए,
मेरे अंत समय में जुबा पे,
तेरा नाम आ जाए II
जैसी भी की तेरी भक्ति,
वो काम आ जाए,
मेरे अंत समय में जुबा पे,
तेरा नाम आ जाए II