Bhajan Name- Shiv Shankara Shankara bhajan Lyrics ( शिव शंकरा शंकरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Aayush Updhayay
Bhajan Singer – Ankush Raja
Music Label- Ankush Raja
गंगा बहे जटा से तेरी,
इस जग का पालनहार तू है,
भटके जो जन्मों जन्मों तक,
मुक्ति का आधार तू है,
सदा साथ में खड़ा रहा तू,
जिस जिस जिसने पुकारा,
शिव शंकरा शंकरा,
शिव शंकरा शंकरा,
शिव शंकरा शंकरा,
शिव शंकरा शंकरा II
आरंभ भी तू है,
अंत भी तू है,
हम सबका तू ही दाता है,
हाथ तू जिसका थाम ले भोले,
सदा साथ निभाता है,
जिसका कोई होता नहीं है,
तू होता सहारा,
शिव शंकरा शंकरा,
शिव शंकरा शंकरा,
शिव शंकरा शंकरा,
शिव शंकरा शंकरा II
भूतों की टोली संग में तेरे,
कालों का भी काल है तू,
देव का देव तू महादेव,
काल नहीं महाकाल है तू,
बीच में जिसकी फंसी हो नैया,
देता उसको किनारा,
शिव शंकरा शंकरा,
शिव शंकरा शंकरा,
शिव शंकरा शंकरा,
शिव शंकरा शंकरा II