Bhajan Name- Shri Ram Ki Kripa Se Bhajan Lyrics ( श्री राम की कृपा से भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Arya Nandani
Music Lable-
श्री राम की कृपा से
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम ही भगवन,
मेरा नाम हो रहा है,
श्रीं राम की कृपा से,
सब काम हो रहा है।।
तर्ज – मेरा आपकी कृपा से।
पतवार के बिना ही,
मेरी नाव चल रही है,
हैरान है जमाना,
मंजिल भी मिल रही है,
करता नहीं मैं कुछ भी,
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम ही भगवन,
मेरा नाम हो रहा है,
श्रीं राम की कृपा से,
सब काम हो रहा है।।
तुम साथ हो जो मेरे,
किस चीज की कमी है,
किसी और चीज की अब,
दरकार भी नहीं है,
तेरे साथ से गुलाम अब,
गुलफाम हो रहा है,
करते हो तुम ही भगवन,
मेरा नाम हो रहा है,
श्रीं राम की कृपा से,
सब काम हो रहा है।।
मैं तो नहीं हूँ काबिल,
तेरा पार कैसे पाऊं,
टूटी हुई वाणी से,
गुणगान कैसे गाऊं,
तेरी ही प्रेरणा से ही सब,
ये कमाल हो रहा हैं,
करते हो तुम ही भगवन,
मेरा नाम हो रहा है,
श्रीं राम की कृपा से,
सब काम हो रहा है।।
श्री राम की कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम ही भगवन,
मेरा नाम हो रहा है,
श्रीं राम की कृपा से,
सब काम हो रहा है।।
इसे भी पढे और सुने-