Bhajan Name- Shyam Salone Sunle Pukar bhajan Lyrics ( श्याम सलोने सुनले पुकार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Rajni Sharma
Music Lable-
श्याम सलोने सुनले पुकार
मेरी सुनले पुकार,
दर्श दिखला दे मुझे,
आई हूँ तेरे द्वार,
श्याम सलोने सुनलें पुकार,
मेरी सुनले पुकार।।
मैं दुखिया ग़म की मारी,
सुनले तू गिरधारी,
बस एक नज़र मुझ पे कर दे,
खाली झोली मेरी भर दे,
फंसी मझधार में हूँ,
सांवरे कर दे पार,
श्याम सलोने सुनलें पुकार,
मेरी सुनले पुकार।।
दुनिया के तुम रखवाले,
किस्मत के खोलो ताले,
मैं हार के दर पे आई हूँ,
और मन में मुरादें लाइ हूँ,
कर दे मुझपे भी करम,
ऐ मेरे लखदातार,
श्याम सलोने सुनलें पुकार,
मेरी सुनले पुकार।।
श्याम सलोने सुनले पुकार,
मेरी सुनले पुकार,
दर्श दिखला दे मुझे,
आई हूँ तेरे द्वार,
श्याम सलोने सुनलें पुकार,
मेरी सुनले पुकार।।