Bhajan Name- Aana Ji Mere Gher Aana Mere Banke Bihari Bhajan Lyrics ( आना जी मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sadhvi Poonam Didi
Bhajan Singer – Sadhvi Poonam Didi
Music Lable- Bansuri
आना जी मेरे घर आना,
मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे रमण बिहारी,
बांके बिहारी राधा रमण बिहारी,
आना जी मेरें घर आना,
मेरे बांके बिहारी ।।
देखे – एक दिन मेरे घर आना।
छोटी सी कुटिया में,
छोटा सा परिवार है,
आना जी आना प्यारे,
तेरा इंतजार है,
देखो भूल ना जाना,
मेरे बांके बिहारी,
आना जी मेरें घर आना,
मेरे बांके बिहारी ।।
ला दूंगी तोरे बांस की पोरी,
मंगवाई दूंगी लाला,
नूपुर की जोड़ी,
मेरे अंगना में ठुमका लगाना,
मेरे बांके बिहारी,
आना जी मेरें घर आना,
मेरे बांके बिहारी ।।
मेरे घर कुछ कमी नहीं है,
माखन मिश्री दूध दही है,
अब ना लगाना बहाना,
मेरे बांके बिहारी,
आना जी मेरें घर आना,
मेरे बांके बिहारी ।।
जितना दिया है तूने,
बहुत दिया है,
तुमने तो जीवन में,
रंग भर दिया है,
तेरा दिल से करूँ शुक्राना,
मेरे बांके बिहारी,
आना जी मेरें घर आना,
मेरे बांके बिहारी ।।
क्या खोया क्या पाया,
क्यों है उदासी,
क्या क्या छुपाए बैठी,
श्री हरिदासी,
आपको है बतलाना,
मेरे बांके बिहारी,
आना जी मेरें घर आना,
मेरे बांके बिहारी ।।
आना जी मेरे घर आना,
मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे रमण बिहारी,
बांके बिहारी राधा रमण बिहारी,
आना जी मेरें घर आना,
मेरे बांके बिहारी ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स