Bhajan Name- Dadi Mai Thari Beti Hu Bhajan Lyrics ( दादी मैं थारी बेटी हूँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Priyanka Gupta
Music Lable-
दादी मैं थारी बेटी हूँ
रखियो मेरी लाज,
मैया मैं थारी लाडो हूँ,
रखियो मेरी लाज,
धन दौलत दीजो मत दीजो,
धन दौलत दीजो मत दीजो,
दीजो अमर सुहाग,
दादी मै थारी बेटी हूँ,
रखियो मेरी लाज।।
मेरो धन दौलत मेरो साजन,
मेरो स्वर्ग पति को आँगन,
बण्यो रवे बस साजन मेरो,
बण्यो रवे बस साजन मेरो,
दीजो आशीर्वाद,
दादी मै थारी बेटी हूँ,
रखियो मेरी लाज।।
मेहंदी की लाली ने बोल दे,
चूड़ी नथ बाली ने बोल दे,
मेरी जबतक सांस चले ये,
मेरी जबतक सांस चले ये,
मेरो निभावे साथ,
दादी मै थारी बेटी हूँ,
रखियो मेरी लाज।।
दादी थारी भक्ति दीजो,
मन में इतनी शक्ति दीजो,
हँसते हँसते सुख दुःख झेलूं,
हँसते हँसते सुख दुःख झेलूं,
मेरे पति के साथ,
दादी मै थारी बेटी हूँ,
रखियो मेरी लाज।।
थारे पर ही जोर है मेरो,
थारे सिवा कुंण ओर है मेरो,
बेटी तो माँ ने ही बोले,
बेटी तो माँ ने ही बोले,
‘सोनू’ दिल की बात,
दादी मै थारी बेटी हूँ,
रखियो मेरी लाज।।
दादी मैं थारी बेटी हूँ,
रखियो मेरी लाज,
मैया मैं थारी लाडो हूँ,
रखियो मेरी लाज,
धन दौलत दीजो मत दीजो,
धन दौलत दीजो मत दीजो,
दीजो अमर सुहाग,
दादी मै थारी बेटी हूँ,
रखियो मेरी लाज।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स