Bhajan Name- Devo Ke Dev Kahlaate Wo Bholenath Hai bhajan Lyrics ( देवों के देव कहलाते वो भोलेनाथ हैं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Sunil Sarvottam
Music Label-
देवों के देव कहलाते वो भोलेनाथ हैं
मालिक हैं तीन लोक के नाथो के नाथ हैं
देवों के देव कहलाते
बाबा के होते क्यों होता उदास है
दुखियों का दाता है दीनो के साथ है
वो भोलेनाथ है
दुखियो की झोली भरता वो बांटे सौगात है
मालिक हैं तीन लोक के नाथो के नाथ हैं
देवों के देव कहलाते
बम भोले बम लेहरी जो कोई बोलता
बाबा तो उन सबकी किस्मत है खोलता
किसको मिलेगा कितना ये बाबा के हाथ है
मालिक हैं तीन लोक के नाथो के नाथ हैं
देवों के देव कहलाते
माथे पे चंदा है गंगा जटाओ में
दानव दल रहता है बाबा के पाँव में
बाबा के पाँव में
दुष्टो के काल बन जाते वो भैरुनाथ है
मालिक हैं तीन लोक के नाथो के नाथ हैं
देवों के देव कहलाते