Bhajan Name- Ek Baar Maa Aa Jau Bhajan Lyrics ( एक बार माँ आ जाओ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Saurabh Madhukar And Keshav Madhukar
Music Lable-
एक बार माँ आ जाओ
फिर आ के चली जाना,
हमें दर्श दिखा जाओ,
दिखला के चली जाना,
एक बार माँ आ जाओं,
फिर आ के चली जाना।।
तुमको मेरे गीतों का,
संगीत बुलाए माँ,
संगीत बुलाए माँ,
कुछ मेरी सुन जाओ,
कुछ अपनी सुना जाना,
एक बार माँ आ जाओं,
फिर आ के चली जाना।।
क्या मेरे तड़पने का,
अहसास नहीं तुमको,
अहसास नहीं तुमको,
किस बात पे रूठी हो,
इतना तो बता जाना,
एक बार माँ आ जाओं,
फिर आ के चली जाना।।
अंखिया मेरी रोती माँ,
इन्हे धीर बंधा जाओ,
इन्हे धीर बंधा जाओ,
मजधार में है नैया,
इसे पार लगा जाना,
एक बार माँ आ जाओं,
फिर आ के चली जाना।।
जब जब भी बुलाओ माँ,
दौड़ा चला आऊँ मैं,
दौड़ा चला आऊँ मैं,
गर राह भटक जाऊं,
रस्ता तो दिखा जाना,
एक बार माँ आ जाओं,
फिर आ के चली जाना।।
एक बार माँ आ जाओ,
फिर आ के चली जाना,
हमें दर्श दिखा जाओ,
दिखला के चली जाना,
एक बार माँ आ जाओं,
फिर आ के चली जाना।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स