Bhajan Name- Hai Sabhi Bhakt Tere Aur Yu Hai Sahara Bhole Bhajan Lyrics ( है सभी भक्त तेरे और तू है सहारा भोले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Gajendra Pratap Singh
Bhajan Singer – Gajendra Pratap Singh
Music Lable- Gajendra Pratap Singh
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले,
हर मुसीबत में दिया उसको सहारा भोले ||
दर पे आते है तेरे नाम के गन गाते है,
है सभी भक्त तेरे और तू है सहारा भोले,
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले ||
बन जाते है सभी काम तेरी भक्ति से,
सबके किरदार को तूने ही संवारा भोले,
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले ||
गीत लिखता हु महाकाल के गन जाता हु,
खूब चमा मेरी किस्मत का सितारा भोले,
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले ||
तेरे दर का दरबान बना ले औ भोले,
हर मुश्किल आसान बना दे,
जब चहु दर्शन तुम्हारा हो जाये,
उज्जैनी में घर बनवा दे औ भोले ||
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स