Bhajan Name- Hanuman Ji Ne Pag Pag Par Siyaram bhajan Lyrics ( हनुमान जी ने पग पग पर सियाराम का साथ दिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Reshmi Sharma
Music Label-
भक्त की जब बात चली तब बालाजी को याद किया
हनुमान जी ने पग पग पर सियाराम का साथ दिया
इनके रहते राम प्रभु को चिंता नहीं सताती थी
जब जब संकट आये प्रभु को याद इन्ही की आती थी
याद इन्ही की आती थी
तुमने संभव कर डाला वो राम ने जो आदेश दिया
हनुमान जी ने पग पग पर सियाराम का साथ दिया
लाल लंगोटा हाथ में सोटा तन सिन्दूरी खूब सजा
भूत प्रेत हैं सब घबराते जब भी तेरा नाम सुना
जब भी तेरा नाम सुना
श्री राम की भक्ति में ही, राम प्रभु की भक्ति में ही
तुमने जीवन सौंप दिया
हनुमान जी ने पग पग पर सियाराम का साथ दिया
मेहंदीपुर हो या सालासर भीड़ लगी अब भारी हो
मंगल को जन्मे हैं हनुमत संकट के संहारी है
संकट के संहारी हैं
धन्य हुआ है जीवन मेरा सरल को इतना प्यार दिया
हनुमान जी ने पग पग पर सियाराम का साथ दिया