Bhajan Name- Rutha Sa Chera Leke Mai Mandir Me pahuch Gaya bhajan Lyrics ( रूठा सा चेहरा लेके मैं मंदिर में पहुँच गया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Master Nanu
Music Label-
रूठा सा चेहरा लेके मैं मंदिर में पहुँच गया
नज़र पड़ी भोले बाबा की जीवन संभल गया
दिल से तू करले पुकार भोले बाबा साथ में
डरने की क्या बात भोले बाबा साथ में
सुना है तूने लाखों की किस्मत बनाई है
ना जाने मेरी अर्ज़ी कहाँ छिपाई है
महादेव मेरे महादेव मेरे मुझे तेरी शरण में रहने दे
कुछ दर्द है मेरे सीने में महादेव आप से कहने दे
दिन हो चाहे रात भोले बाबा साथ में
डरने की क्या बात भोले बाबा साथ में
जय शंकर जय शंकर
सुना है शंकर दिल के नेक बन्दों से प्यार करता है
दिल के करीब रहके सारी बात सुना करता है
भक्तों के चेहरे की हंसी भोला तेरी बदौलत है
सब हो जाता तेरे भरोसे तू ही सच्ची दौलत है
रख मन में विध्वस भोले बाबा साथ में
डरने की क्या बात भोले बाबा साथ में
जय शंकर जय शंकर