Bhajan Name- Jai Ambe Jagdambe Maa Bhajan Lyrics ( जय अम्बे जगदम्बे माँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sameer
Bhajan Singer – Praful Dave, Sapna Awasthi, Sudesh Bhosle
Music Lable-
जय अम्बे जगदम्बे माँ
तेरे दम से है दुनिया,
तेरी महिमा कोई ना जाने,
तुझसे कौन बचा है यहाँ,
जय अम्बे जगदम्बे मां,
तेरे दम से है दुनिया,
तेरी महिमा कोई ना जाने,
तुझसे कौन बचा है यहाँ।।
द्रष्टि दया की जिसपे डाले,
तू उसका उद्धार करे,
जग कल्याणी भव सागर से,
सबका बेड़ा पार करे,
खाली झोली भरने वाली,
किसको दे दे कब कितना,
तेरी महिमा कोई ना जाने,
तुझसे कौन बचा है यहाँ,
जय अम्बे जगदम्बे मां,
तेरे दम से है दुनिया,
तेरी महिमा कोई ना जाने,
तुझसे कौन बचा है यहाँ।।
अँधेरे में बनके उजाला,
भटके जनो को राह दिखाए,
मैया कर संतों की रक्षा,
शैतानों को आज मिटा,
जालिम को ऐसी सजा दे,
रह न जाये कोई निशां,
तेरी महिमा कोई ना जाने,
तुझसे कौन बचा है यहाँ,
जय अम्बे जगदम्बे मां,
तेरे दम से है दुनिया,
तेरी महिमा कोई ना जाने,
तुझसे कौन बचा है यहाँ।।
हे महारानी देवी भवानी,
ज्योति जलाने आया हूँ,
ज्योत वाली माता काली,
तुझको मनाने आया हूँ,
हे मेहर वैष्णव दुर्गा चंडी,
बस तेरे गुण गाऊँगा,
बरस बरस मैं इन चरणों पे,
श्रद्धा फूल चढ़ाऊंगा,
हे रुक जाएगा दर पे तेरे,
गर तूफ़ान भी आएगा,
मेरे सर पे हाथ है तेरा,
मुझको कौन मिटाएगा।।
जय अम्बे जगदम्बे माँ,
तेरे दम से है दुनिया,
तेरी महिमा कोई ना जाने,
तुझसे कौन बचा है यहाँ,
जय अम्बे जगदम्बे मां,
तेरे दम से है दुनिया,
तेरी महिमा कोई ना जाने,
तुझसे कौन बचा है यहाँ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स