Bhajan Name- Kaise Karu Dhanwad Mawadi bhajan Lyrics ( कैसे करूँ धन्यवाद मावड़ी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Ganga Sharma
Music Label-
कैसे करूँ धन्यवाद मावड़ी
तूने इतना दिया है मुझे प्यार मावड़ी
कैसे करूँ धन्यवाद्
सोचा ना समझा था मैंने तूने इतना दिया है
दर दर की मैंने ठोकर खाई तूने थाम लिया है
मैं तो तेरी हुई हूँ कर्ज़दार मावड़ी
कैसे करूँ धन्यवाद्
अपनों के तानो को सुनकर मैं तो टूट गई थी
हार गई थी बिखर गई थी, खुद से रूठ गई थी
फिर तूने लिया है सम्भाल मावड़ी
कैसे करूँ धन्यवाद्
गंगा ने जिस दिन से तुझको अपना मान लिया है
अपना सारा जीवन तेरे चरणों में सौंप दिया है
यूँ ही सिर पे तू रखना अपना हाथ मावड़ी
कैसे करूँ धन्यवाद्