Bhajan Name- Mai Kanha Kanha Ratta Firu bhajan Lyrics ( मैं कान्हा कान्हा रटता फिरू भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Sonu Rajasthani
Music Label-
श्याम ने जब कृपा दृष्टि डाली,
पहुंचा जिस दम मैं बन के सवाली,
भर गई तब मेरी झोली खाली,
है गजब शान खाटू के श्याम की,
अब महर हो गई उसके नाम की,
क्या कहूं अब मैं बाबा के धाम की,
मैं कान्हा कान्हा रटता फिरू,
फूलों से भक्तों ने जब सजाया,
श्याम का रूप और जगमगाया,
जिसने देखी छवि उसने गाया,
मैं कान्हा कान्हा रटता फिरू,
तुमने बिनती सुनी मेरी सारी,
तुमने लाखों की विपदा जो टारी,
अब तो जीता जो बाज़ी थी हारी,
मैं कान्हा कान्हा रटता फिरू,