Bhajan Name- Yaar Bane Tane Shyam Tu Farj Nibha De Yari Ka bhajan Lyrics ( यार बने तन्ने श्याम तू फ़र्ज़ निभा दे यारी का भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Mahesh Mahi
Music Label-
यार बने तन्ने श्याम तू फ़र्ज़ निभा दे यारी का,
यार तेरा टोटे में चाले तेरा के फायदा साहूकारी का,
घाटे में आग्या तेरा यार,
तू खोल ख़ज़ाने एक बार,
मैंने बहुत सही अपनी की मार,
करता क्यूँ ज़्यादा इंतज़ार,
लाज बचा दे हुआ फलूदा इज़्ज़त सारी का,
यार तेरा टोटे में चाले तेरा के फायदा साहूकारी का,
महाभारत में द्रौपदी का ,
जब तूने चीयर बढ़ाया था,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
तूने साथ निभाया था ,
ताना मारे लोग मुझे मेरी ज़िम्मेदारी का,
यार तेरा टोटे में चाले तेरा के फायदा साहूकारी का,
मैं करता रहा तेरा इंतज़ार ,
तुझपे था मुझको ऐतबार ,
जब आ जाएगा एक बार,
मेरी बन जायेगी बिगड़ी यार,
तेरे बिन क्या करूँ श्याम इस दुनियादारी का,
यार तेरा टोटे में चाले तेरा के फायदा साहूकारी का,
माहि ने जब से साथ लिया ,
दुःख संकट उसका दूर किया,
तूने ही भरके प्यार दिया,
मैंने तन मन तेरे नाम किया,
किया भरोसे तेरे पे तेरी सरकारी का,
यार तेरा टोटे में चाले तेरा के फायदा साहूकारी का,