Bhajan Name- Radhe Meri Swamini mai Radhe ki daas Radha Rani Mashup 2.0 bhajan Lyrics ( राधे मेरी स्वामिनी मैं राधे की दास भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Dhruv Sharma + Swarna Shri
Bhajan Singer -Dhruv Sharma + Swarna Shri
Music Label-
राधे मेरी स्वामिनी
मैं राधे की दास
जन्म जनम मोहे दी जियो
श्री वृंदावन वास
जन्म जन्म मोहे राखियो
निज चरणों के पास
राधे तेरे चरणों के
श्यामा तेरे चरणों के
यदि धूल जो मिल जाए
सच कहती हूं मेरी
सच कहती हूं मेरी
तकदीर बदल जाए
राधे तेरे चरणों की
सुनते हैं तेरी रहमत
दिन रात बरस सती है
सुनते हैं तेरी रहमत
दिन रात बरसती है
एक बूंद जो मिल जाए
मन की कली खिल जाए
राधे तेरे चरणों की
मोर पपीहा कोयल मैना
यही राग दोहराते
कदम डाल पर बैठे
यहां सब राधे राधे गाते
मोर पपीहा कोयल में ना
यही राग दोहराते
कदम डाल पर बैठे यहां सब
राधे राधे गाते
कृपा करो श्री राधे अपना
दर्शन हमें कराओ
राधे राधे गाओ
राधे राधे गाओ
बज गलियन में झूम झूम कर
मन की तपन बुझाओ
राधे राधे गाओ
राधे राधे गाओ
मैं तो रटू श्री राधा नाम
बरज की गलियन में
मैं तो रटू श्री राधा नाम
बिरज की गलियन में
रहू खोई खोई आठू याम
बिरज की गलियन में
रहू खोई खोई आठू याम
बरज की गलियन में
अब तो आस यही जीवन की
रज मिल जाए मोहे श्री चरणन की
अब तो आस यही जीवन की
रज मिल जाए मोहे श्री चरणन की
मेरे जीवन की हो जाए श्याम
बिरज की गलियन में
मैं तो रटू श्री राधा नाम
बिरज की गलियन में
रहूं खोई खोई आठू याम
बिरज की गलियन में
तू सुमिरन कर राधे राधे
तेरे कष्ट सभी मिट जाएंगे
राधा के पीछे श्याम स्वयं
तेरे द्वार पे दौड़े आएंगे
राधा के पीछे श्याम स्वयं
तेरे द्वार पे दौड़े आएंगे
राधा बिन सुना सांवरिया
राधा बिन फीकी बांसुरिया
राधा बिन सोना सांवरिया
राधा बिन फी की बांसुरिया
राधा बिन भक्ति रस ही नहीं
हम राधा के गुण गाएंगे
तू सुमिरन कर राधे राधे
तेरे कष्ट सभी मिट जाएंगे
राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा
राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा
राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा
राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा
वृंदावन के वृक्ष को
मरम ना जाने कोई
डाल डाल और पात पात पे
राधे राधे होये राधे राधे होये
राधा राधा रटते ही
सब बाधा मिट जाए
कोटि जन्म के
आपदा राधे नाम से जाए
श्री राधे वृष बान
भक्तन प्राणा आधार
वृंदा विपिन बिहारी में
प्रणव बारंबार प्रणव बारंबार
सब द्वारों को छोड़
के आए तेरे द्वार
हे वृष बान की लाडली
मेरी ओर निहार
मेरी ओर निहार
प्यारी मेरी ओर निहार