Bhajan Name- Jhutha Hai Sansaar Rain Ka Sapna Hai bhajan Lyrics ( झूठा है संसार रेन का सपना है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Khushbu Tiwari KT
Music Label- Bhajan Kirtan
झूठा है संसार,
रेन का सपना है
किसे करें तू प्यार,
कोई ना अपना है ll
जीवन के सफर में राही,
जरा रखना कदम संभल के,
तू बहक न जाना पगले,
मंजिल के पास निकल के,
पार तुझे टपना है,
किसे करें तू प्यार,
कोई ना अपना है ll
झूठा है संसार,
रेन का सपना है
किसे करें तू प्यार,
कोई ना अपना है ll
ओ माया के मतवाले,
पल-पल में उम्र ढली जा,
इस काल बलि के चक्कर में,
चक्की में मूंग दली जा,
खाक में सपना है
किसे करें तू प्यार,
कोई ना अपना है ll
झूठा है संसार,
रेन का सपना है
किसे करें तू प्यार,
कोई ना अपना है ll
आया था ब्याज कमाने,
ना बाकी मूल रहा है,
हो बंद अरि मनमुरख,
तू तो बिल्कुल भूल रहा है,
हरि को भी रटना है
किसे करें तू प्यार,
कोई ना अपना है,
किसे करें तू प्यार,
कोई ना अपना है ll
झूठा है संसार,
रेन का सपना है
किसे करें तू प्यार,
कोई ना अपना है ll