Bhajan Name- Chit Chor Pukare Vrindavan bhajan Lyrics ( चित चोर पुकारे वृंदावन भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Manoj Matlabi
Bhajan Singer – Khesari Lal yadav
Music Label- Khesari
चित चोर पुकारे वृंदावन,
हो…
चित चोर पुकारे वृंदावन,
तेरा प्रेम बड़ा तुझसे भगवन,
तुझसे कीमती तेरा नाम रतन,
तुझसे कीमती तेरा नाम रतन,
तेरा प्रेम बड़ा तुझसे भगवान,
चित चोर पुकारे वृंदावन ll
हे कृष्ण सदा तुम दुनिया को,
उंगली पे नाच नचाते हो,
पर प्रेम में पड़के राधा को,
अपने हाथों से सजाते हो,
अपने हाथों से सजाते हो,
माधव से पावन मेरा कमल,
तेरा प्रेम बड़ा तुझसे भगवन,
चितचोर पुकारे वृंदावन ll
श्यामा के इस दुनिया को,
जरा प्रेम का मतलब समझाना,
इस प्रेम में स्वार्थ न लालच हो,
संदेश सभी को दे जाना,
तेरे प्रेम में पागल प्रेम अनंत ,
तेरा प्रेम बड़ा तुझसे भगवन,
चित चोर पुकारे वृंदावन ll