ना गोरे का ना काले का
घनश्याम मुरली वाले का
मैं लाडला खाटू वाले का
ना गोरे का ना काले का
घनश्याम मुरली वाले का
मैं लाडला खाटु वाले का
भारत में राजस्थान है
अजी जयपुर जिसकी शान है
जयपुर के पास ही रिंगस है
रिंगस से उठता निशान है
भगतों के पालनहारे का
घनश्याम मुरली वाले का
मैं लाडला खाटू वाले का
ना गोरे का ना काले का
घनश्याम मुरली वाले का
मैं लाड़ला खाटु वाले का
दुनिया में निराली शान है
कहलाता बाबा श्याम है
कोई फूल चढ़ा ले जाता है
कोई छपन भोग लगाता है
सब को खुश रखने वाले का
घनश्याम मुरली वाले का
मैं लाडला खाटू वाले का
ना गोरे का ना काले का
घनश्याम मुरली वाले का
मैं लाड़ला खाटु वाले का
जो मैंने कभी ना सोचा था
जहाँ कोशिश से ना पहुँचा था
मेरे श्याम ने मुझको बचा लिया
मुझे मंज़िल तक पहुंचा दिया
कन्हैयाँ मुरली वाले का
घनश्याम मुरली वाले का
मैं लाडला खाटू वाले का
ना गोरे का ना काले का
घनश्याम मुरली वाले का
मैं लाड़ला खाटु वाले का
ना गोरे का ना काले का
घनश्याम मुरली वाले का
मैं लाडला खाटू वाले का
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स