श्याम पकड़ लो मेरी बईयाँ,
कर दो अपने प्यार की छईयाँ,
बिन तुम्हारे मैं अकेला रह ना पाऊंगा,
आजा साँवरे अब आजा साँवरे,
आजा साँवरे अब आजा साँवरे,
आजा साँवरे आ भी जा।।
डूब गई जो नैया फिर मैं क्या करूँगा,
पूछेगा जग सारा उन्हें फिर क्या कहूंगा,
देगी ताने दुनिया सारी सह ना पाऊंगा,
आजा साँवरे अब आजा साँवरे,
आजा साँवरे अब आजा साँवरे,
आजा साँवरे आ भी जा।।
जिसको समझा अपना वो ही निकला पराया,
मुझको देख के जलता पर बोल ना पाया,
माया तुम्हारी सांवरिये मैं समझ ना पाऊंगा,
आजा साँवरे अब आजा साँवरे,
आजा साँवरे अब आजा साँवरे,
आजा साँवरे आ भी जा।।
तेरे जैसा साथी मुझको मिल जाए,
मेरे भी जीवन में खुशियां छा जाए,
मैं कन्हैया ज्यादा तुमसे कह ना पाऊंगा,
आजा साँवरे अब आजा साँवरे,
आजा साँवरे अब आजा साँवरे,
आजा साँवरे आ भी जा।।
श्याम पकड़ लो मेरी बईयाँ,
कर दो अपने प्यार की छईयाँ,
बिन तुम्हारे मैं अकेला रह ना पाऊंगा,
आजा साँवरे अब आजा साँवरे,
आजा साँवरे अब आजा साँवरे,
आजा साँवरे आ भी जा।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स