Bhajan Name- Mai Tere Daur Pahli Baar Maiya Aaya Hu Bhajan Lyrics ( मैं तेरे द्वार पहली बार मैया आया हूँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Rajan Kumar
Music Lable-
मैं तेरे द्वार पहली बार
मैया आया हूँ,
दरस एक बार दे दे,
आस लेके आया हूँ,
मै तेरे द्वार पहली बार,
मैया आया हूँ।।
तर्ज – तुम मेरे बाद।
तु ही माँ वैष्णो तु ही दुर्गा,
तु ही काली है,
तेरा ही नाम मैया,
जग में शेरावाली है,
तु ही माँ वैष्णो तु ही दुर्गा,
तु ही काली है,
तेरा ही नाम मैया,
जग में शेरावाली है,
शरण में तेरे,
शरण में तेरे मैं,
एक दास बन के आया हूँ,
मै तेरे द्वार पहली बार,
मैया आया हूँ।।
जो भी दर पे तेरे मैया,
आस लेके आते हैं,
रोते रोते आते हैं वो,
हँसते हँसते जाते हैं,
जो भी दर पे तेरे मैया,
आस लेके आते हैं,
रोते रोते आते हैं वो,
हँसते हँसते जाते हैं,
यही विश्वास,
यही विश्वास दिल में,
अपने लेके आया हूँ,
मै तेरे द्वार पहली बार,
मैया आया हूँ।।
मैं तेरे द्वार पहली बार,
मैया आया हूँ,
दरस एक बार दे दे,
आस लेके आया हूँ,
मै तेरे द्वार पहली बार,
मैया आया हूँ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स