Bhajan Name-Mujhe Le Chaliye Hanuman Bhajan Lyrics ( मुझे ले चलिए हनुमान भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Composer – Traditional
Bhajan Singer – Meenakshi Mukesh
Music Lable- Fine Digital Video
मुझे ले चलिए हनुमान
मैया के जगराते में,
जगराते में जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।।
मैया के जगराते में,
ब्रम्हा जी आए,
ब्रम्हा जी आए संग,
ब्रम्हाणी को लाए,
मुझे हो गया वेदो का ज्ञान,
मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।।
मैया के जगराते में,
विष्णु जी आए,
विष्णु जी आए संग,
लक्ष्मी जी को लाए,
मुझे मिल गया बैकुंठ धाम,
मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।।
मैया जी की जगराते में,
भोला जी आए,
भोला जी आए संग,
गौरा जी को लाए,
मुझे मिल गया कैलाश धाम,
मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।।
मैया के जगराते में,
कान्हा जी आए,
कान्हा जी आए संग,
राधा जी को लाये,
मुझे मिल गया सारा बृजधाम,
मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।।
मैया के जगराते में,
भक्त ये आए,
भक्त ये आए तुझे,
मन से ध्याए,
हमें मिल गया माँ का आशीर्वाद,
मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।।
मुझे ले चलिए हनुमान,
मैया के जगराते में,
जगराते में जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स