Bhajan Name- Mera Shyam Nazar Aaye Bhajan Lyrics ( मेरा श्याम नज़र आये भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kundan Akela
Bhajan Singer – Kundan Akela
Music Lable- Yuki
जिस और नज़र फेरुं,
मेरा श्याम नज़र आये,
बाबा छोड़ के दर तेरा,
जाएँ तो कहाँ जाएँ ।।
गैरों ने तो ठुकराया,
अपने भी सभी बदले,
हम साथ चले जिनके,
वो दूर बहुत निकले,
वो दूर बहुत निकले,
तेरी ही रहम पे हूँ,
बख्शे या तो ठुकराए,
बाबा छोड़ के दर तेरा,
जाएँ तो कहाँ जाएँ ।।
माना के मैं पापी हूँ,
मुझे खबर गुनाहों की,
बस इतनी सजा देना,
मुझे मेरी खताओं की,
मुझे मेरी खताओं की,
मेरा सर हो दर पे तेरे,
और सांस निकल जाए,
बाबा छोड़ के दर तेरा,
जाएँ तो कहाँ जाएँ ।।
तेरे भक्तों की ऐ श्याम,
बस ये ही तमन्ना है,
तेरे नाम पे जीना है,
तेरे नाम पे मरना है,
तेरे नाम पे मरना है,
कर नज़रे कृपा की श्याम,
ये सेवक तर जाए,
बाबा छोड़ के दर तेरा,
जाएँ तो कहाँ जाएँ ।।
जिस और नज़र फेरुं,
मेरा श्याम नज़र आये,
बाबा छोड़ के दर तेरा,
जाएँ तो कहाँ जाएँ ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स