Bhajan Name- Mere Kailash Ke Wasi Banugi Teri Dasi bhajan Lyrics ( मेरे कैलाश के वासी बनूँगी तेरी दासी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Kuldeep Panwar
Music Label-
मेरे कैलाश के वासी,
बनूँगी तेरी दासी ,
गर है परवाह ज़रा सी,
दर्शन देदो अविनाशी ,
लगे न अच्छे महल दुमहले,
वन में कुटी बनाउंगी ,
ठान लिया है मन में मैंने,
भोले संग मैं जाउंगी,
वर मिल जाए कैलाशी,
बनूँगी तेरी दासी ,
मेरे कैलाश के वासी,
बनूँगी तेरी दासी ,
तेरे कारण भोले बाबा,
त्याग दिया संसार को ,
सौंप दिया तुम्हे जीवन सारा,
थाम लो पतवार को ,
मेरी जगत करे ना हांसी,
बनूँगी तेरी दासी ,
मेरे कैलाश के वासी ,
बनूँगी तेरी दासी ,
ऐसे मेरे पुण्य नहीं जो,
तेरी शरण में आऊं मैं,
तू ही बता मेरे औघड़ दानी,
जाऊं तो कहाँ जाऊं मैं ,
बस जाऊं मैं तेरी काशी,
बनूँगी तेरी दासी ,
मेरे कैलाश के वासी,
बनूँगी तेरी दासी ,