Bhajan Name- Mujhe Chadh Gaya Radha Rang bhajan Lyrics ( मुझे चढ़ गया राधा रंग रंग भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Gagandeep Singh
Bhajan Singer – Gagandeep Singh
Music Lable- Hari Bol Rock Band
मुझे चढ़ गया राधा रंग रंग,
मुझे चढ़ गया राधा रंग,
राधे ओ राधे ओ राधे ओ राधे राधे ,
राधे ओ राधे ओ राधे,
राधे ओ राधे ओ राधे ओ राधे राधे ,
राधे ओ राधे ओ राधे ॥
मुझे चढ़ गया राधा रंग रंग,
मुझे चढ़ गया राधा रंग,
हां मुझे चढ़ गया राधा रंग रंग,
मुझे चढ़ गया राधा रंग,
श्री राधा नाम का रंग रंग,
श्री राधा नाम का रंग रंग,
अब करो ना कोई तंग,
मुझे चढ़ गया चढ़ गया चढ़ गया,
मुझे चढ़ गया राधा रंग रंग,
मुझे चढ़ गया राधा रंग,
हां मुझे चढ़ गया राधा रंग रंग,
मुझे चढ़ गया राधा रंग ॥
ऐसी कृपा बरसाई है,
ऐसी कृपा बरसाई है,
मुझे नाम की मस्ती छाई है,
मुझे नाम की मस्ती छाई है,
मैं हो गया राधा रानी का,
मैं हो गया राधा रानी का,
वृंदावन की महारानी का,
अब करो ना कोई तंग,
मुझे चढ़ गया चढ़ गया चढ़ गया,
मुझे चढ़ गया राधा रंग रंग,
मुझे चढ़ गया राधा रंग,
मुझे चढ़ गया राधा रंग,
मुझे चढ़ गया राधा रंग ॥
राधे राधे राधे गोविंद राधे,
राधे राधे राधे गोविंद राधे,
गोविंद राधे गोपाल राधे,
गोविंद राधे गोपाल राधे,
राधे राधे राधे गोविंद राधे,
राधे राधे राधे गोविंद राधे,
मैं छोड़ चुका दुनिया सारी
मैं छोड़ चुका दुनिया सारी,
अब नहीं किसी से है यारी,
अब नहीं किसी से है यारी,
कोई कहता है दीवाना हूं
दीवाना मैं मस्ताना हूं
मैं हो गया मस्त मलंग
मुझे चढ़ गया राधा रंग रंग,
मुझे चढ़ गया राधा रंग,
मुझे चढ़ गया राधा रंग रंग,
मुझे चढ़ गया राधा रंग ॥
जय राधे राधे राधे राधे,
जय राधे राधे राधे राधे,
श्री राधे राधे राधे राधे,
जय राधे राधे राधे राधे,
वृंदावन में राधे राधे,
यमुना तट पे राधे राधे,
वंशी वट पे राधे राधे,
कुंज गली में राधे राधे,
श्री बांके बिहारी राधे राधे,
निधिवन में राधे राधे,
श्री राधा रमण में राधे राधे,
बरसाने में राधे राधे,
नंद गांव में राधे राधे,
गोवर्धन में राधे राधे,
जय राधे राधे राधे राधे,
श्री राधे राधे राधे राधे ॥