Bhajan Name- Nandi Pe Hai Chale Hai Shankar Bhajan Lyrics ( नंदी पे है चले है शंकर भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sarjeevan
Bhajan Singer – Hansraj Raghuwanshi, Kawaljit Bablu
Music Lable- Hansraj Raghuwanshi
नंदी पे है चले है शंकर
चले है गौरा ब्याहने को
चली चली बारात भोले की
हो गई खबर जमाने को
बगड़ बम बम बगड़ बम बम
दूल्हे राजा बने है शंकर
देखो रे मस्ताने को
बगड़ बम बम बगड़ बम बम
नंदी पे है चले है शंकर
चले है गौरा ब्याहने को
बगड़ बम बम बगड़ बम बम
भूत प्रेत और देवी देवता
हो गई खबर जमाने को
बगड़ बम बम बगड़ बम बम
मस्त मलंग भभूती आग लिए
साथ चले
काल कपाल लेके भोले
साथ चले
झूम रहे सब शादी वाला मौका है
ब्याह का मौका देखो बड़ा अनोखा है
शंख नाद कोई ताल बजाए
अपना रंग दिखाने को
नंदी पे है चले है शंकर
चले है गौरा ब्याहने को
चली चली बारात भोले की
हो गई खबर जमाने को
बगड़ बम बम बगड़ बम बम
मूँड माला और जटा जुट क्या सुंदर है
मस्तकलंदर बाबा मस्तकलंदर है
नाचे दानव सेना चंडी है प्यारी
त्रिनेत्र भोला अभ्यंकर भोला विषधारी
अपने ब्याह का नशा चढ़ा है
नीलकंठ दिवाने को
नंदी पे है चले है शंकर
चले है गौरा ब्याहने को
बगड़ बम बम बगड़ बम बम
भूत प्रेत और देवी देवता
हो गई खबर जमाने को
बगड़ बम बम बगड़ बम बम
वाघमबर त्रिशूल रमाया भस्मों का
चले है निभाने शादी वाली रस्मों को
कड़ा अंगूठी मस्त शृंगार किया
चिमटा माला घुंगरू का जल धार लिया
रघुवंशी सरजीवन तरसे है झलक तेरी पाने को
नंदी पे है चले है शंकर
चले है गौरा ब्याहने को
चली चली बारात भोले की
हो गई खबर जमाने को
बगड़ बम बम बगड़ बम बम
भूत प्रेत और देवी देवता
हो गई खबर जमाने को
बगड़ बम बम बगड़ बम बम
https://youtu.be/CgNwDeOUXYM
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स