Bhajan Name- paap Badh Gaya Hai Bhajan Lyrics ( पाप बढ़ गया है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Dimpal Bhumi
Music Lable-
पाप बढ़ गया है
कुछ तो काम कीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का,
नाम लीजिये।।
तर्ज – थोड़ा इंतजार का मज़ा।
काम क्रोध मद लोभ,
सबका हैं बढ़ गया,
पाप का ही राज हैं,
ये तो सर पे चढ़ गया,
बदल गई दुनिया,
ये काम कीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का,
नाम लीजिये।।
नाम श्री राम का ही,
सबको उबारेगा,
अमर वो हो जाएगा जो,
इनको पुकारेगा,
प्रभु का ही नाम सुबह ओ,
शाम लीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का,
नाम लीजिये।।
लीजिये प्रभु का नाम,
आप कितने प्यारे हैं,
सच्चे कर्म करने वाले,
प्रभु के दुलारे हैं,
हरि के चरण में,
सब कुछ दान कीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का,
नाम लीजिये।।
पाप बढ़ गया है,
कुछ तो काम कीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का,
नाम लीजिये।।
इसे भी पढे और सुने-