Bhajan Name- Mujhe Apni Sharan Me Le Lo Ram Le lo Ram Bhajan Lyrics (मुझे अपनी शरण में ले लो राम ले लो राम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Devin
Music Lable-
मुझे अपनी शरण में
ले लो राम ले लो राम,
लोचन मन में जगह ना हो तो,
जुगल चरण में ले लो राम,
ले लो राम,
मुझे अपनी शरण मे,
ले लो राम ले लो राम।।
जीवन देके जाल बिछाया,
रच के माया नाच नचाया,
चिंता मेरी तभी मिटेगी,
जब चिंतन में ले लो राम,
ले लो राम,
मुझे अपनी शरण मे,
ले लो राम ले लो राम।।
तुमने लाखों पापी तारे,
मेरी बारी बाज़ी हारे,
मेरे पास ना पुण्य की पूँजी,
पद पूजन में ले लो राम,
ले लो राम,
मुझे अपनी शरण मे,
ले लो राम ले लो राम।।
घर घर अटकूं दर दर भटकूं,
कहाँ कहाँ अपना सर पटकूं,
इस जीवन में मिलो ना तुम तो,
मुझे मरण में ले लो राम,
ले लो राम,
मुझे अपनी शरण मे,
ले लो राम ले लो राम।।
मुझे अपनी शरण में,
ले लो राम ले लो राम,
लोचन मन में जगह ना हो तो,
जुगल चरण में ले लो राम,
ले लो राम,
मुझे अपनी शरण मे,
ले लो राम ले लो राम।।
इसे भी पढे और सुने-