शबरी के बेरों में था प्रेम भजन लीरिक्स

Bhajan Name- Sabri ke Bero Mei Tha Prem ( शबरी के बेरों में था प्रेम )
Bhajan Lyric – Roshan Prince
Bhajan Singer -Roshan Prince
Music Lable- Roshan Prince

जो भी मांगा सब कुछ पाया,
जिसने दिल से प्रभु को पूजा,
ऐसे कृपा निधान मेरे प्रभु,
उनके जैसा और ना दूजा,

शबरी के बेरों में था प्रेम,
प्रेम की डोर बंधे भगवान,
शबरी के बेरों में था प्रेम,
प्रेम की डोर बंधे भगवान,
भाव के भूखे मेरे राम,
तभी तो लगे झूठे बेर भी खान,

शबरी के बेरों में था प्रेम,
प्रेम की डोर बंधे भगवान,

मन में आनंद प्रभु आएंगे घर मेरे भी,
रूखी सखी जो भी है खाएंगे घर मेरे भी,
मन में आनंद प्रभु आएंगे घर मेरे भी,
रूखी सुखी जो भी है खाएंगे घर मेरे भी,
विनती करूं मैं बारंबार प्रभु जी मेरा,
रख लेंगे सम्मान,

शबरी के बेरों में था प्रेम,
प्रेम की डोर बंधे भगवान,

जिसने भगवन को चाहा भगवन जी उनको चाहे,
उंगली पकड़ तो सही बोलेंगे थाम बाहे,
जिसने भगवन को चाहा भगवन जी उनको चाहे,
उंगली पकड़ तो सही बोलेंगे थाम बाहे,
अपने भक्तों में प्रभु राम,
भक्त और राम जी एक समान,

शबरी के बेरों में था प्रेम,
प्रेम की डोर बंधे भगवान,

उनके लिए तो रोशन छोटा बड़ा ना कोई,
उनका सहारा है तू काम अड़ा ना कोई,
उनके लिए तो रोशन छोटा बड़ा ना कोई,
उनका सहारा है तू काम अड़ा ना कोई,
टूटना चाहिए ना विश्वास,
समझ नहीं पाता बस इंसान,

शबरी के बेरों में था प्रेम,
प्रेम की डोर बंधे भगवान,
भाव के भूखे मेरे राम,
तभी तो लगे झूठे बेर भी खान,

शबरी के बेरों में था प्रेम,
प्रेम की डोर बंधे भगवान,

इनका भजनों का भी आनंद ले-

  1. हनुमान चालीसा हिन्दी लीरिक्स
  2. सिया राम आए हैं भजन लीरिक्स
  3. सिया राम भजन लीरिक्स
  4. मेरे राम आएँगे भजन लीरिक्स
  5. जय श्री राम जय जय श्री राम भजन लीरिक्स
  6. राम नाम की लूट है भजन लीरिक्स
  7. वो श्री राम हैं भजन लीरिक्स
  8. राम पधारे श्री राम पधारे भजन लीरिक्स
  9. जय श्री राम भजन लीरिक्स
  10. आओ अवध बिहारी लेके सीता सुकुमारी भजन लीरिक्स
  11. मेरे राम की प्राण प्रतिष्ठा है भजन लीरिक्स
  12. अवध में लौटे है श्री राम भजन लीरिक्स
  13. राम आएंगे 2.0 भजन लीरिक्स
  14. श्री राम घर आए भजन लीरिक्स
  15. अयोध्या सज गई है सरकार भजन लीरिक्स
  16. जो राम का नहीं किसी काम का नहीं भजन लीरिक्स
  17. सीता राम कहिये भजन लीरिक्स
  18. राम आए हैं भजन लीरिक्स
  19. यह मंदिर नहीं साधारण धर्म की गौरव गाथा है भजन लीरिक्स
  20. मेरे घर राम आए हैं भजन लीरिक्स
  21. युग राम राज का आ गया भजन लीरिक्स
  22. धर्म सनातन उत्तम है लिरिक्स
  23. मुझको तो बस राम राज्य ही चाहिए लिरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version