श्री राम घर आए भजन लीरिक्स

Bhajan Name- Shree Ram Ghar Aaye ( श्री राम घर आए )
Bhajan Lyric – SUNITA JOSHI (PANDYA)
Bhajan Singer – Geeta Rabari
Music Lable- GeetaBen Rabari

दोहा- अवध पधारो अवध पति,
अब रघुवीर राम हमारे,
राम राज्य का शंख बजा है,
अब फिर सरयू किनारे ||

आज जश्न मनाओ सारी दुनिया में,
मेरे राम प्रभु जी घर आए,
मेरे राम प्रभु जी घर आए,
आज फुल बिछाओ सारे बगिया के,
अयोध्या में उत्सव छाए,
अयोध्या में उत्सव छाए,
आज जश्न मनाओ सारी दुनिया में,
मेरे राम प्रभु जी घर आए,
मेरे राम प्रभु जी घर आए।

चंचल चितवन का यह धागा,
राम नाम से जोड़ा है,
राम नाम से जोड़ा है,
पावन धरती अवधपुरी से आया सबको न्योता होता है,
मैं वारी जाऊं है दशरथ के लाल,
हनुमत के स्वामी घर आए,
हनुमत के स्वामी घर आए,
आज जश्न मनाओ सारी दुनिया में,
मेरे राम प्रभु जी घर आए,
मेरे राम प्रभु जी घर आए,
मेरे राम लला जी घर आए,

श्री राम,श्री राम,
श्री राम,श्री राम,

राम दरस को देख अवध की,
बिहवल अखियां बरसी है,
बिहवल अखियां बरसी है,
धुन चली है राजा राम की,
घर-घर ज्योति जलती है,
घर-घर ज्योति जलती है,
बनवास से आज पधारे राम,
अयोध्या में उत्सव आयो,
आज जश्न मनाओ सारी दुनिया में,
मेरे राम लला जी घर आए,
मेरे राम प्रभु जी घर आए,

भगवा ओढ़ राम चले हैं,
सीता मैया साथ चले,
लक्ष्मण जी को भायो भगवो अवध सबको प्यारो है,
हो गया नगर आज फिर से निहाल,
जगत के राजा घर आए,
आज जश्न मनाओ सारी दुनिया में,
मेरे राम प्रभु जी घर आए,
मेरे राम लला जी घर आए।

धर्म सनातन के भगवान,
श्री रघुवीर का अवसर है,
घर-घर भगवा लहराया,
प्रभु राम का तिलक है,
मर्यादा पुरुषोत्तम मेरे राम,
दशरथ नंदन आज घर आए,
आज जश्न मनाओ सारी दुनिया में,
मेरे राम प्रभु जी घर आए,
मेरे राम प्रभु जी घर आए।

आज खुशी से छलक उठा है,
हर एक मन का कोना,
चरण राम के छूके अवध की,
मिट्टी बन गई सोना,
अब सजेगा फिर खाली दरबार हम हिंदुओं के प्राण आए,
आज जश्न मनाओ सारी दुनिया में,
मेरे राम प्रभु जी घर आए,
मेरे राम प्रभु जी घर आए,

आज जश्न मनाओ सारी दुनिया में,
मेरे राम प्रभु जी घर आए,
आज फुल बिछाओ सारे बगिया के,
अयोध्या में उत्सव छाए,
आज जश्न मनाओ सारी दुनिया में,
मेरे राम प्रभु जी घर आए,
मेरे राम प्रभु जी घर आए।

इसे भी पढे- 

1.भोलेनाथ का बटुक भैरव मंदिर जहाँ भोग में चढ़ता है मटन करी, चिकन करी, मछली करी
2.मुस्लिम के मजार के पास क्यों रुक जाती है भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
3.उत्तराखंड की रूपकुंड (Roopkund) झील, के नीचे दबी मौत का रहस्य
4.शमी पत्र एवं मन्दार क्यूँ है पूज्यनीय ?
5.
बांके बिहारी जी के चमत्कार
6.वृन्दावन से पुरी भगवान खुद चलकर आये इस भक्त के लिए गवाही देने
7.भगवान तो भक्त के ह्रदय का भाव ही देखते हैं “भाव” (God sees only the emotion of a devotee’s heart )
8.दुनिया का सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन, स्टेशन मास्टर को खा गई चुड़ैल ( the most haunted railway station in the world )
9.एक भक्त के सच्चे भाव ( वृंदावन की चींटिया ) सच्ची घटना

 

 

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

Exit mobile version