Bhajan Name- Sabri Ki Kutiya Ke Bhag Jag Jayege bhajan Lyrics ( शबरी की कुटिया के भाग जग जायेंगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Azad Purohit
Music Label-
शबरी की कुटिया के भाग जग जायेंगे
बोल कागा बोल मेरे राम कब आएंगे
राम कब आएंगे मेरे राम कब आएंगे
राम कब आएंगे मेरे राम कब आएंगे
शबरी की कुटिया के
आये नहीं राम जी लगाईं कहाँ देर है
चुन चुन के कबसे मैंने रख दिए बेर है
बलि बलि जाउंगी जब राम घर आएंगे
बोल कागा बोल मेरे राम कब आएंगे
ला दे रे कागा मेरे राम की खबरिया
आएंगे धनुषधारी कौन सी डगरिया
अँखियाँ बिछा दूंगी राम जब आएंगे
बोल कागा बोल मेरे राम कब आएंगे
राम की लगन में मगन थी मैं काग रे
लगी हुई पापो वालो बुझ गई आग रे
बिगड़ी पुरानी मेरी आके वो बनाएंगे
बोल कागा बोल मेरे राम कब आएंगे