Bhajan Name- Shyam Main Rah Na Paungi Bhajan Lyrics ( श्याम मैं रह ना पाऊँगी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Gyaan Pankaj
Bhajan Singer – Bhawna Pandit
Music Lable- Lakhdatar Music&films
बजाओ ना मुरली की तान,
श्याम मैं रह ना पाऊँगी,
रह ना पाऊँगी,
श्याम मैं दौड़ी आउंगी,
बजाओ ना मुरली की तान,
श्याम मैं रह ना पाऊँगी ।।
बजावे जो मुरली की तान,
हाथ से छूटो जावे प्राण,
छूटो जावे प्राण,
श्याम कैसे जी पाउंगी,
बजाओ ना मुरली की तान,
श्याम मैं रह ना पाऊँगी ।।
ये बंसी ऐसो जादू चलावे,
जिया में ऐसी हुक उठावे,
ऐसी हुक उठावे,
पीड़ किस किससे छुपाउंगी,
बजाओ ना मुरली की तान,
श्याम मैं रह ना पाऊँगी ।।
खो जाए बैरन बंसी तेरी,
श्याम मोहे सौतन लागे मेरी,
सौतन लागे मेरी,
पिंड या से कैसे छुड़ाउंगी,
बजाओ ना मुरली की तान,
श्याम मैं रह ना पाऊँगी ।।
ये ‘पंकज’ श्याम ना माने मेरी,
‘भावना’ विनती कर बहु तेरी,
विनती कर बहु तेरी,
तेरी बंसी बन जाउंगी,
बजाओ ना मुरली की तान,
श्याम मैं रह ना पाऊँगी ।।
बजाओ ना मुरली की तान,
श्याम मैं रह ना पाऊँगी,
रह ना पाऊँगी,
श्याम मैं दौड़ी आउंगी,
बजाओ ना मुरली की तान,
श्याम मैं रह ना पाऊँगी ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स