Bhajan Name- Shyam Par Kar Bharosa Tu Ye Mushkil Hal Bhi Kar Dega Bhajan Lyrics ( श्याम पर कर भरोसा तू ये मुश्किल हल भी कर देगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pushpendra Gupta
Bhajan Singer – Bhavesh Vaishnav
Music Lable- Lakhdatar Music&films
श्याम पर कर भरोसा तू,
ये मुश्किल हल भी कर देगा,
भुलाकर आज को तेरे,
सुनहरा कल भी कर देगा ।।
तर्ज – श्याम से लौ लगाकर देख।
बिना पतवार की कश्ती,
श्याम ही पार करता है,
पकड़ लेगा ये हाथ तेरा,
नहीं फिर डूबने देगा,
श्याम पर कर भरोंसा तू,
ये मुश्किल हल भी कर देगा ।।
दुखों में याद ना किया,
तो फिर तुम्हें कब करे प्यारे,
फिराकर हाथ सर पर ये,
तेरा हर दर्द सह लेगा,
श्याम पर कर भरोंसा तू,
ये मुश्किल हल भी कर देगा ।।
जो खाटू आकर रोया है,
तर्ष विश्वास से कहता,
जो आए मुश्किले लाखों,
श्याम आगे खड़ा होगा,
श्याम पर कर भरोंसा तू,
ये मुश्किल हल भी कर देगा ।।
श्याम पर कर भरोसा तू,
ये मुश्किल हल भी कर देगा,
भुलाकर आज को तेरे,
सुनहरा कल भी कर देगा ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स