Bhajan Name- Teri Galyio Me A Murli Wale bhajan Lyrics ( तेरी गलियों में ऐ मुरली वाले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – S R Madhur
Music Label-
तेरी गलियों में ऐ मुरली वाले
हम यूँ ही आया जाया करेंगे
एक ना एक दिन दरश तो मिलेगा
यूँ ही चक्कर लगाया करेंगे
तेरी गलियों में ऐ मुरली वाले
अपने ही मन को मंदिर बना के
दीप भक्ति का उसमे जगा के
आंसुओं से पखारे पगो को
निष्ठां चन्दन लगाया करेंगे
तेरी गलियों में ऐ मुरली वाले
नैन दीपक और हाथों की थाली
कर्म पुष्पों से हमने सजा ली
भावना के बनाकर के भोजन
भोग तुमको लगाया करेंगे
तेरी गलियों में ऐ मुरली वाले
इस ह्रदय का पलंग हम बनायें
महका फिर बिछोना बिछाएं
प्रेम रुपी चदरिया उढ़ा के
तुमको लोरी सुनाया करेंगे
तेरी गलियों में ऐ मुरली वाले
कभी रूठे करोगे मुरारी
हम खुसामद करेंगे तुम्हारी
अपनी बाँहों में लेके किशन यूँ
तुमको झूला झुलाया करेंगे
तेरी गलियों में ऐ मुरली वाले