Bhajan Name- Wo Pahli Baar Vrindavan Ka Jana ( वो पहली बार वृंदावन का जाना याद आता है )
Bhajan Lyric -Virender Shant Ji
Bhajan Singer -Chitra Vichitra Ji Maharaj
Music Lable- Chitra Vichitra Ji Maharaj
आए पैगाम तेरा,
आए पैगाम तेरा यही इंतजार रहता है,
सदा वृंदावन जाने को दिल बेकरार रहता है,
मुझे वो आज भी मंजर सुहाना याद आता है,
मुझे वो आज भी मंजर सुहाना याद आता है,
मुझे वो आज भी मंजर सुहाना याद आता है,
मुझे वो आज भी मंजर सुहाना याद आता है,
मुझे वो आज भी मंजर सुहाना याद आता है,
मुझे वो आज भी मंजर सुहाना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन का जाना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन का जाना याद आता है,
मुझे वो आज भी मंजर सुहाना याद आता है,
समझ चंदन लगाई थी वो ब्रज रज मैंने माथे पर,
समझ चंदन लगाई थी वो ब्रज रज मैंने माथे पर,
समझ चंदन लगाई थी वो ब्रज रज मैंने माथे पर,
सुखद अहसास वो बरसों,पुराना याद आता है,
सुखद अहसास वो बरसों,पुराना याद आता है,
मुझे वो आज भी मंजर चुभाना याद आता है,
भुला करके होश दुनिया की तेरी चौखट पे बैठा था,
भुला करके होश दुनिया की तेरी चौखट पे बैठा था,
भुला करके होश दुनिया की तेरी चौखट पे बैठा था,
हजारों में बस एक वो ही दीवाना याद आता है,
हजारों में बस एक वो ही दीवाना याद आता है,
मुझे वो आज भी मंजर सुहाना याद आना है,
तुम्हें देखा तो बस हम देखते ही रह गए तुमको,
तुम्हें देखा तो बस हम देखते ही रह गए तुमको,
तुम्हें देखा तो बस हम देखते ही रह गए तुमको,
नजर से हाल दिल अपना सुनाना याद आता है,
नजर से हाल दिल अपना सुनाना याद आता है,
मुझे वो आज भी मंजर जुहाना याद आता है,
बसा के मन के मंदिर में युगल सरकार की झाकी,
बसा के मन के मंदिर में युगल सरकार की झाकी,
बसा के मन के मंदिर में युगल सरकार की झाकी,
लिखा जो शांत ने उस पल तराना याद आता है,
लिखा जो शांत ने उस पल तराना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन का जाना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन का जाना याद आता है,
मुझे वो आज भी मंजर सुहाना याद आता है,
मुझे वो आज भी मंजर सुहाना याद आता है,
मुझे वो आज भी मंदर जुहाना याद आता है,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स