Bhajan Name- Badhai ghub Batege Hamare Ram Aaye Hai bhajan Lyrics ( बधाई घूब बांटेंगे हमारे राम आये हैं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Sunny Hari
Music Label-
बिछा दो पलकें राहों में हमारे राम आये हैं
करो बरसात फूलों की वो देखो राम आये हैं
झुका कर सर खड़े हैं सब हे प्रभु जी तेरी राहों में
लगाओ भक्तों जयकारा वो देखो राम आये हैं
बहुत ही प्यार से हमने सजाया है ये घर आँगन
बधाई घूब बांटेंगे हमारे राम आये हैं